नोएडा पुलिस के सिपाही ने किया रक्तदान, बचाई जान सड़क दुर्घटना के कारण नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती 25 वर्षीय युवक के ऑपरेशन के लिए दुर्लभ रक्त समूह ओ निगेटिव की व्यवस्था कहीं भी न हो पाने की सूचना मिलते ही पीआरवी 4661 पर तैनात आरक्षी हैप्पी फर्शवाल ने तुरंत मौके पर पहुंच रक्तदान कर घायल युवक की जान बचाई।

नोएडा पुलिस के सिपाही ने किया रक्तदान, बचाई जान
सड़क दुर्घटना के कारण नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती 25 वर्षीय युवक के ऑपरेशन के लिए दुर्लभ रक्त समूह ओ निगेटिव की व्यवस्था कहीं भी न हो पाने की सूचना मिलते ही पीआरवी 4661 पर तैनात आरक्षी हैप्पी फर्शवाल ने तुरंत मौके पर पहुंच रक्तदान कर घायल युवक की जान बचाई।


Popular posts
NEWS
Image
बुलंदशहर के एक डॉक्टर की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में कोरोना से मौत
सीएम केजरीवाल ने पीएम को दी सलाह, पूरे देश में लॉकडाउन बढ़ाना जरूरी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री को सुझाव दिया कि देश में लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा देना चाहिए।
बुलंदशहर के शिकारपुर के डॉक्टर की सफदरजंग अस्पताल में मौत बुलन्दशहर के शिकारपुर के डॉक्टर की कोरोना से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में बीती देर शाम मौत हो गई है। इस सूचना से बुलंदशहर स्वाथ्य विभाग में हड़कंप मच गया, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डॉक्टर के परिजनों का भी सैंपल ले लिया है। कोरोना से मौत की सूचना पर शिकारपुर स्वास्थ्य विभाग की टीम डॉक्टर के घर पहुंची, डॉक्टर के मोहल्ले को भी सील कर दिया गया है। 7 अप्रैल को तबीयत ज्यादा खराब होने पर डॉक्टर दंपती खुद बेटे के साथ दिल्ली गए थे। इस खबर की पुष्टि जिला प्रशासन ने की है।